इंडियन आर्मी है तो हम हैं : सौरभ तिवारी

बेहतर फिटनेस के साथ वह शीघ्र वापसी करेंगे

नोएडा। दिल्ली क्रिकेट काउंसिल की प्रमुख क्रिकेट संस्था की नोएडा के सेक्टर-38 में स्थित कैटलॉग स्पोर्ट्स एकेडमी में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में टीम इंडिया के क्रिकेट खिलाड़ी सौरभ तिवारी ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मीडिया के हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया। सेना के बाबत पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर सेना है तो हम हैं।

सौरव तिवारी आईपीएल 2019 में टीम में सलेक्शन न होने के सवाल पर कहा कि वह लगातार कोशिश कर रहे हैं। जल्द ही बेहतरीन फिटनेस के साथ दोबारा टीम में वापसी करेंगे। भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि उनसे कोई चूक नहीं हुई है। लेकिन, अब वर्कआउट करना है और टीम में वापसी करनी है। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाबत पूछे गए सवाल पर कहा कि सेना है तभी हम हैं। टीम इंडिया हर वक्त सेना के साथ खड़ी है।

Leave A Reply