दिल्ली लॉ कॉलेज में स्कूली बच्चों को दिलाई मतदान की शपथ

भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र : सिटी मजिस्ट्रेट

नोएडा। जनपद में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निदेशानुसार स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता को जागरूक करने के लिए बड़े स्तर पर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। नगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने सेक्टर-62 स्थित दिल्ली लॉ कॉलेज में बड़े स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को मतदान की शपथ दिलाई।

सिटी मजिस्ट्रेट ने स्कूली बच्चों से कहा कि वे अपने अपने स्तर से मतदान के संबंध में अधिक से अधिक मतदाताओं को जानकारी उपलब्ध कराएं। ताकि भारत के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाया जा सके। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि भारत का लोकतंत्र विश्व में सबसे बड़ा लोकतंत्र है और लोकतंत्र में मतदाता की अहम भूमिका है। अत: सभी मतदाता आने वाले लोकसभा निर्वाचन के मतदान में अपने मत का अवश्य प्रयोग करें। इस अवसर पर ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का प्रशिक्षण कॉलेज के बच्चों को दिया गया। कार्यक्रम में दिल्ली ला कालेज के चेयरमैन, प्रोफेसर एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Leave A Reply