पुलिस की वर्दी पहन कर मसाज करने पहुंचा फर्जी दारोगा गिरफ्तार
सर्दी में गर्मी वाली वर्दी पहनने से खुली पोल
नोएडा। थाना सेक्टर-39 की पुलिस ने फर्जी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। वह यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर सेक्टर-38ए जीआईपी मॉल में एक स्पा सैलून के मालिक को पुलिस की धौंस देकर फ्री में मसाज करने की डिमांड कर रहा था।
एएसपी कौस्तुभ ने बताया कि रबूपुरा का रहने वाला नीरज तोमर यूपी पुलिस के एसआई की वर्दी पहनकर जीआईपी मॉल स्थित एक स्पा सैलून में पहुंचा। वहां पर उसने पुलिस का धौंस दिखाकर फ्री में मसाज कराने का दबाव बना रहा था। उसी दौरान जीआईपी चौकी इंचार्ज चेकिंग करते हुए मौके पर पहुंच गए। उन्हें दारोगा की वर्दी पर शक हो गया। क्योंकि उसने गर्मी के समय पहने जाने वाली वर्दी पहन रखी थी। पूछताछ करने पर शक विश्वास में बदल गया। उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तो उसके पास से पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, कार और यूपी पुलिस का फर्जी आई कार्ड बरामद हुआ।
सीओ प्रथम कौस्तुभ ने बताया कि चौकी इंचार्ज ने जब उससे पूछताछ की तो उसने चौकी इंचार्ज पर ही रोब जमाने का प्रयास किया और उत्तर प्रदेश पुलिस का आई कार्ड दिखाया। उस पर प्रशांत नाम लिखा हुआ था। जांच में कार्ड की फर्जी साबित हुआ और उसके पास से बरामद पिस्टल और कारतूस का कोई लाइसेंस भी नहीं मिला। पुलिस ने इस फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि नीरज तोमर रबूपुरा गांव का निवासी है और लकड़ियों का काम करता है। नीरज पुलिस में भर्ती होना चाहता था। जब कामयाबी नहीं मिली तो उसने पुलिस की वर्दी सिलवा कर पहन ली और अपनी आई-10 कार से जीआईपी मॉल पहुंच गया। वहां स्थित एक सैलून स्पा में पहुंचकर फ्री में मसाज करने की डिमांड करने लगा, लेकिन उसकी वर्दी ने पोल खोल दी।