मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी समेत छह बदमाश गिरफ्तार

25 हजार का इनामी एक बदमाश फरार, बुलेट पू्रफ गाड़ी बरामद

ग्रेटर नोएडा। यूपी एसटीएफ ने थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद
25 हजार के इनामी पवन बागपुर समेत छह कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनका इनका एक साथी 25 हजार का इनाम मनोज इमलिया पुलिस का चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। पकड़े गए बदमाशों के पास से एक बुलेट पू्रफ स्कार्पियो और एक फार्च्यूनर कार बरामद हुई है।

एसटीएफ के सीओ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए पवन पर हत्या, हत्या के प्रयास और रंगदारी के 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि मनोज इमलिया अपने साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने थाना बिसरख, सूरजपुर, कासना और ईकोटेक-3 की पुलिस के साथ बदमाशों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने पुलिस लाइन के पास बदमाशों की घेराबंदी की तो गाड़ियों में सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन गाड़ी के बुलेट पू्रफ होने के कारण बदमाशों को गोली नहीं लगी। इस बीच, मौके का फायदा उठाकर मनोज इमलिया फरार हो गया। जबकि पवन, जीतू उर्फ जितेंद्र निवासी इमलिया, जगत सिंह नागर निवासी दादूपुर, विनोद सिंह निवासी रिठौरी जनपद भरतपुर, चंदन शर्मा निवासी फरीदाबाद और कमल निवासी दनकौर को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि मनोज और पवन थाना ग्रेटर नोएडा में हत्या के प्रयास के मामले में वांछित हैं। जबकि जगत सिंह ने खुद को दिल्ली पुलिस की स्वाट टीम का एएसआई बताया है, लेकिन उसके पास से कोई आईडी बरामद नहीं हुई है।

Leave A Reply