कृषि कानून में संशोधन व एमएसपी की गारंटी पर खत्म होगा आंदोलन : श्यौराज सिंह
06 दिसंबर को दलित प्रेरणा स्थल पर होगी महापंचायत
नोएडा। नए कृषि कानून के विरोध में दलित प्रेरणा स्थल पर बीते चार दिनों से धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार अगर कृषि कानून में संशोधन और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दे तो उनका संगठन अपना आंदोलन समाप्त कर देगा। इस मुद्दे पर विचार विमर्श करने तथा आगे की रणनीति बनाने के लिए 6 दिसंबर को दलित प्रेरणा स्थल पर एक महापंचायत का भी आयोजन किया जाएगा।
भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह ने कहा कि यूनियन केंद्र सरकार से मांग करती है कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी मिले और हार हाल में एमएसपी लागू हो। उन्होंने मांग की कि नए कृषि कानून में संशोधन कर उसकी खामियों को दूर किया जाए। उन्होंने साफ कहा कि केंद्र सरकार अगर इन मांगों को मान लेती है तो उनका आंदोलन समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यूनियन का मकसद किसानों की आवाज उठाकर उनके हितों की लड़ाई लड़ने का है। भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के लोग चौथे दिन भी धरने पर बैठे हैं। उनके साथ सैकड़ों किसान मौजूद हैं। यह धरना लगातार दिन-रात चल रहा है।