11 जगहों से शुरू होगी ई- साइकिल की सेवा
- प्राधिकरण अधिकारी उद्घाटन की तैयारी में जुटे
अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी
नोएडा: नोएडा स्थापना दिवस के मौके पर प्राधिकरण की 11 जगहों से ई-साइकिल की सेवा ले सकते है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी उद्घाटन करने के लिए जुट गए हैं। हाल में ई-साइकिल के ऐप को तैयार किया गया है। इस ऐप से ही साइकिल की बुकिंग की जाएगी। इससे साइकिल चालक को ऑनलाइन भुगतान करने में दिक्कत नहीं आएगी।
सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि शहर के ट्रैफिक व पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए ई-साइकल जरूरी है। अथॉरिटी इसकी शुरुआत करवाकर इसका बेहतर से बेहतर ढंग से संचालन करवाएगी। ई-साइकिल मोबाइल एप के माध्यम से बुक की होगी और भुगतान भी डिजिटल माध्यम से किया जाएगा। साथ ही ई-साइकल को किराये पर देने की दरें तय कर दी हैं। ई-साइकल यूजर बनने के लिए 299 रुपये की सिक्यॉरिटी मनी ऐप के जरिए जमा करनी होगी। इसके बाद पहले 30 मिनट के लिए 15 और इसके बाद 1 रुपया प्रति मिनट किराया देना होगा। अगर इस दौरान साइकल जाम में फंसती है तो किराया 50 पैसे प्रति मिनट लगेगा।
Comments are closed.