12 सितंबर को प्राधिकरण के दोनों गेटों को बंद करने की तैयारी शुरू, बनाई चार टीमें

अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 111 दिन से धरने पर बैठे किसानों में आक्रोश बढ़ रहा है। मांगों के पूरा नहीं किए जाने के विरोध में 12 सितंबर को प्राधिकरण के दोनों गेट बंद करेंगे। किसानों ने चार टीमें बनाकर गांव-गांव बैठक करके किसानों को 12 सितंबर को आने के लिए आह्वान कर रहे हैं।
अखिल भारतीय किसान सभा की अगुवाई में चल रहे धरने की अध्यक्षता शांति देवी और संचालन सतीश यादव ने किया। किसान सभा के प्रवक्ता डॉ. रूपेश वर्मा ने कहा कि 12 सितंबर की तैयारी के लिए गांव-गांव में मीटिंगों का दौर शुरू कर दिया है। इसके लिए चार टीमों का गठन किया गया है। इसमें एक टीम युवाओं की, एक टीम महिलाओं की, एक टीम भूमिहीनों की और एक टीम किसान सभा की है। धरने में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार किसानों और मजदूरों का वोट तो लेना चाहती है, परंतु उनके मुद्दे हल करना नहीं चाहती। तीनों प्राधिकरणों पर लंबे समय से किसानों के आंदोलन चल रहे हैं, परंतु किसानों की कोई सुनने वाला नहीं है। इस मौके पर किसान सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार, जगबीर नंबरदार, आशा शर्मा, चंदा बेगम, तिलक देवी, गीता, राजेश, पूनम चतर सिंह, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.