जीटीबी अस्पताल में 152 नर्सें हड़ताल पर,नर्सों को अस्पताल प्रशासन ने दिखाया बाहर का रास्ता
जीटीबी अस्पताल में 152 नर्सें हड़ताल पर,नर्सों को अस्पताल प्रशासन ने दिखाया बाहर का रास्ता
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में कुल 152 नर्सों ने हड़ताल की.दरअसल, पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सों को कोरोना के समय भर्ती किया गया था.लेकिन अब जैसे-जैसे कोरोना के केस काम होने लगे वैसे ही नर्सों को अस्पताल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। नर्स स्टाफ 31 मार्च के बाद से घर पर हैं.साथ ही नर्सों का कहना है कि अब कोरोना के केस कम हैं तो अब इस स्टाफ की जरूरत नहीं है।
हम अपने घर के खर्च और गुजर-बसर करने में काफी दिक्कत हो रही
यह अस्पताल प्रशासन ने हमें जानकारी दी.जिससे हमें अस्पताल से निकाल दिया गया है.एक तरफ कोरोना के समय हमारा फूलों से स्वागत किया गया.वहीं अब हमें हॉस्पिटल से बाहर करके बेरोजगार कर दिया। अब हम अपने घर के खर्च और गुजर-बसर करने में काफी दिक्कत हो रही है।
Comments are closed.