दयालपुर इलाके में 17 साल के युवक की चाकू गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर इलाके का गली नंबर एक मूंगा नगर में बीती रात एक 17 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोद डाला बेहरमी से हत्या कर दी गई इस घटना के चलते इलाके में दहशत का माहौल बन गया जिन लोगों ने इस घटना को देखा उनकी रूह कंप गई।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जाय ट्रिर्की के अनुसार पुलिस को बीती देर रात ब्रजपुरी पुलिया के पास नाला रोड चंद बाग कॉल मिली थी कि एक युवक को चाकू मारे गए हैं पुलिस ने जांच की तो मृतक की छाती, गर्दन, पर चाकू के निशान मिले पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अदनान उमर 17 वर्ष के रूप में की गई।
पुलिस के अनुसार करीब एक सप्ताह पहले कुछ लड़कों से विवाद होने की बात सामने आ रही है फिलहाल पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और पुलिस सीसीटीवी कैमरा की भी फुटेज खंगाल रही है।
Comments are closed.