18 सूत्रीय मांगों के लिए हजारों शिक्षकों ने दिया धरना
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर 18 सूत्रीय मांगों के लिए हजारों शिक्षकों ने धरना दिया। नई पेंशन नीति को लेकर शिक्षक संघठन लगातार विरोध कर रहे है। इसी मुद्दे को लेकर धरना दिया गया।
जिला मंत्री गजन भाटी ने बताया कि यह विशाल धरना उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर पुरानी पेंशन, कैश लैश चिकित्सा और पदोन्नति समेत 18 सूत्रीय मांगों के लिए दिया जा रहा है। ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा जाएगा। मांग नहीं मानने पर प्रदेशीय नेतृत्व के आदेशानुसार लखनऊ में विशाल रैली होगी। मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी ने कहा कि जब विधान मण्डलए राज्य और लोक सभा के सदस्य पुरानी पेंशन का लाभ ले सकते है तो शिक्षक क्यों नहीं। जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है। दूसरी तरफ कैशलेश चिकित्सा में हमारे साथ भेदभाव किया है। जिसे हम स्वीकार नहीं करेंगे। जिला संरक्षक मुनीराम भाटी ने मांग नहीं मानने पर शिक्षकों को लखनऊ के लिए तैयार रहने को कहा।
Comments are closed.