2 से 18 तक के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, एक्सपर्ट कमेटी ने की सिफारिश

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से 2 से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन देने की सिफारिश की है.

कोरोना के बच्चों की वैक्सीन के आने का इंतजार कर रहे पैरेंट्स के लिएअच्छी खबर है. अब 2 से 18 साल के बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन लग पाएगी. बच्चों को वैक्सीन की दो डोज लगाई जाएगी. CDSCO (Central Drugs Standard Control Organisation) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने  ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से 2 से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन देने की सिफारिश की है. जानकारी के अनुसार, इस वैक्सीन से बच्चों में इम्यून सिस्टम डेवलप होगा और इसके कोई साइड इफैक्ट्स भी देखने को नहीं मिले हैं.

भारत में 2 से 18 साल के बच्चों पर दूसरे और तीसर चरण का ट्रायल शुरू हुआ था. सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला कोवैक्सीन को लेकर किया गया है. ड्रग्स कंट्रोलर ऑफ इंडिया को एसईसी ने अपनी सिफारिश उसकी सिफारिश भेजी है. गौरतलब है कि लंबे वक्त से बच्चे कोरोना महामारी के चलते स्कूल नहीं जा पा रहे है. बच्चों को ऑनलाइन क्लास करना पड़ रहा है. कई मामले आए है जब बच्चों की आंखों पर ऑनलाइन क्लास की वजह से असर पड़ रहा है.

Comments are closed.