24 मार्च से यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा, तैयारी हुई पूरी

सीसीटीवी कैमरे से लेकर फर्नीचर तक की सुविधा हर केंद्र पर कर दी गई है

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा: जनपद गौतम बुद्ध नगर में 24 मार्च वीरवार से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के प्रश्न पत्र सोमवार को सभी केंद्रों पर पहुंच गए। सीसीटीवी कैमरे से लेकर फर्नीचर तक की सुविधा हर केंद्र पर कर दी गई है।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि परीक्षा की तैयारी का जायजा लेने के लिए जिला अधिकारी के साथ ऑनलाइन बैठक हुई। इसमें बताया गया कि परीक्षा के लिए संपूर्ण तैयारी हो गई है। सीसीटीवी कैमरे से लेकर फर्नीचर तक की सुविधा हर केंद्र पर कर दी गई है। उन्होंने बताया कि हर केंद्र पर पुलिस बल तैनात रहेगा। यूपी बोर्ड परीक्षा को पूरी तरह से नकल विहीन संपन्न कराने के लिए जिला शिक्षा विभाग जुट गया है। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। परीक्षा के लिए जिले में 65 केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। दो केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। जिले की परीक्षा में इस बार 48515 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इसमें हाईस्कूल के छात्रों की सं या 25696 व इंटर के छात्रों की सं या 28819 है।

Comments are closed.