287 आवेदनों को लॉटरी के जरिए भवन संख्या और ब्लॉक आवंटित
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा, 15 सितम्बर (नवोदय टाइम्स):यमुना प्राधिकरण की बहुमंजिला इमारतों की फ्लैट योजना का ड्रॉ शुक्रवार को हो गया। 287 आवेदनों को लॉटरी के जरिये भवन संख्या और ब्लॉक आवंटित किया गया। जल्द ही सभी को आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे।
यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर-22डी में 462 भूखंडों की योजना निकाली थी। यह फ्लैट 99.86 वर्ग मीटर के हैं। इनका आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया गया। योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी। इसमें 308 आवेदन आए। इनमें से 21 आवेदकों ने पंजीयन धनराशि को रिफंड करने के लिए आवेदन कर दिया। इसके बाद 287 आवेदकों को ड्रॉ में शामिल किया गया। सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि एसीईओ कपिल सिंह की अध्यक्षता में ड्रॉहुआ। इसमें ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, जीएम वित्त विशंभर बाबू, जीएम परियोजना एके सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे। एसीईओ कपिल सिंह ने बताया कि जल्द ही सभी को आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे।
Comments are closed.