400 रुपये के लिए 3 लोगों की हत्या, एक लड़ रहा जिंदगी-मौत की जंग
बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां दो पक्षों में एक मामूली विवाद को लेकर फायरिंग हो गई। इस फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है। जांच में सामने आया है कि विवाद महज 400 रुपये का था।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसएसपी ने बताया कि दूध के बकाया रुपयों को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। इसी को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस गोलीबारी में गोली लगने से एक पक्ष के दो और दुसरे पक्ष के एक शख्स की मौत हो गई।
Comments are closed.