31 मई से दिल्ली होगा अनलॉक, खुलेंगी फैक्ट्रियां; शुरू होगा कंस्ट्रक्शन

31 मई यानी सोमवार से दिल्ली में धीरे-धीरे लॉकडाउन हटाने की शुरुआत हो जाएगी

कोरोना वायरस (Coronavirus) के घटते मामलों को देखते हुए दिल्ली में जल्द ही अनलॉक (Unlock in Delhi) की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कहा कि 31 मई यानी सोमवार से दिल्ली में धीरे-धीरे लॉकडाउन हटाने की शुरुआत हो जाएगी. सोमवार सुबह 5 बजे के बाद से दिल्ली में कंस्ट्रक्शन का काम शुरू किया जा सकता है. साथ फैक्ट्रियां भी खोली जाएंगी.

शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में करीब 1100 कोरोना के नए मामले आए हैं. संक्रमण का दर दिल्ली में 1.5 फीसदी के करीब है. ऐसे में अब समय आ गया है कि राज्य को अनलॉक (Unlock) किया जाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सोमवार की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन (Lockdown) है. उसके बाद दिल्ली धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ेगी. ये फैसले डीडीएमए की आज हुई बैठक में लिया गया.

Leave A Reply