उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू मिशन में 41 मजदूरों तक पहुंचा 6 इंच का पाइप, भेजा जाएगा खाना

उत्तरकाशी टनल हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इसी बीच, बचाव टीम को 9 दिन में पहली खुशखबरी मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक, 41 मजदूरों तक लाइफ सपोर्ट और खाने-पीने से जुड़ा सामान पहुंचाने के लिए छह इंच का पाइप पहुंच गया है. दरसअल, ये पाइप पत्थर के आरपार न जा पाने की वजह से अटका हुआ था. अब 57 मीटर में यह पाइप आरपार हो गया है. अब इसके जरिए मजदूरों तक खाना पहुंचाने में आसानी होगी.

DRDO ने 20 किलो और 50 किलो वजनी 2 रोबोट भेजे हैं

वहीं, मजदूरों के रेस्क्यू मिशन पर उन्होंने बताया कि डीआरडीओ ने 20 किलो और 50 किलो वजनी 2 रोबोट भेजे हैं. ये रोबोट जमीन पर चलते हैं और यहां जमीन रेत की तरह काम कर रही है, लेकिन हमें आशंका है कि रोबोट वहां चल पाएंगे या नहीं..’ उन्‍होंने कहा कि रोबोट्स को लेकर अभियान में मदद मिलेगी या नहीं; इसको लेकर अभी स्थिति स्‍पष्‍ट नहीं है.

Comments are closed.