69 वीं अखिल भारतीय रेलवे बैडमिंटन चैम्पियनशिप, आशुतोष गंगल ने किया शुभारंभ

-इस चैम्पियनशिप में राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के 200 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग

नई दिल्ली। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने शुक्रवार को 69 वीं अखिल भारतीय रेलवे बैडमिंटन चैम्पियनशिप का शुभारंभ किया। यह पांच दिवसीय प्रतियोगिता (25 नवंबर से 29 नवंबर तक) दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर एनआर जीएम गंगल ने नवीनीकृत बैडमिंटन हाल का भी उदघाटन किया जिसमें इस चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस चैम्पियनशिप में राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

गंगल ने इस चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उत्तर रेलवे खेलकूद संघ के अध्यक्ष , एस.के. पांडे, मण्डल रेल प्रबंधक दिल्ली मण्डल , डिम्पी गर्ग, कामनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता साक्षी मलिक सहित अन्य गणमान्य व अधिकारी भी उपस्थित थे।

Comments are closed.