ग्रेटर नोएडा के थाना beta2 क्षेत्र के अंतर्गत साइट 4 में OMFA रबर लिमिटेड कंपनी में रखी मशीन में आग लग गई
ग्रेटर नोएडा के थाना beta2 क्षेत्र के अंतर्गत साइट 4 में OMFA रबर लिमिटेड कंपनी में रखी मशीन में आग लग गई
रिपोर्ट: अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा के थाना beta-2 क्षेत्र के अंतर्गत साइट 4 में OMFA रबर लिमिटेड कंपनी में रखी मशीन में अचानक से लगी आग, आग लगने से कंपनी में काम करने वाले 3 मजदूर हुए घायल, ईचर चौकी क्षेत्र मैं साइट 4 में OMFA रबर लिमिटेड कंपनी है जिसमें फैन बेल्ट व वी बेल्ट बनाने का काम होता है, कंपनी में रही मशीन में अचानक से आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए वहां पर काम कर रहे मजदूरों ने फायर सिलेंडर का इस्तेमाल किया, फायर सिलेंडर का इस्तेमाल करने के दौरान फायर सिलेंडर अचानक से फट गया, जिसमें 3 मजदूर घायल हो गए जिनको उपचार के लिए नजदीकी कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार सिंह ग्रेटर नोएडा ने बताया आज सुबह करीबन 9:30 बजे ग्रेटर नोएडा थाना beta-2 पर आग लगने की सूचना मिली, की ईचर चौकी क्षेत्र में साइट 4 में OMFA रबर लिमिटेड कंपनी है, जहां पर कंपनी में रखी मशीन में अचानक से आग लग गई, वहां पर काम कर रहे मजदूरों ने फायर सिलेंडर का इस्तेमाल किया, फायर सिलेंडर का इस्तेमाल करते हुए अचानक से फायर सिलेंडर फट गया, जहां पर काम कर रहे मजदूरों में से 3 मजदूर घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए नजदीकी कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, तीनों मजदूर खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
Comments are closed.