जैतपुर के खड्डा कॉलोनी मे दो भाइयों पर एक शख्स ने चाकूओं से किया ताबड़तोड हमला
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली मे चाकूबाजी की घटनाएं लगातार जारी है. आज शाम जैतपुर के खड्डा कॉलोनी मे दो भाइयों पर एक शख्स ने चाकूओं से ताबरतोर हमला कर दिया. जिससे दोनों भाइयों मे से एक की मौके पर मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर हालत मे अस्पताल मे भर्ती है, जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
पुलिस के जैसे हीं सुचना मिली तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल युवक को हॉस्पिटल पहुँचाने के बाद जाँच मे जुट गयी. आसपास के लोगों ने पुलिस को आरोपी का नाम शाहरुख़ बताया, उसके बाद कई जगह छापेमारी कर आरोपी शाहरुख़ को गिरफ्तार कर लिया औऱ हत्या मे उपयोग चाकू भी बरामद कर लिया.घटना के बाद इलाके मे दहशत है.
चाकू लगने के बाद का जो वीडियो है वो हम आपको साफ नहीं दिखा सकते, कारण वीडियो देखकर आप विचलित हो सकते हैं.. दोनों के शरीर पर चाकूओं से कई बार हमला किया गया है चारो तरफ खून हीं खून नजर आ रहा है. आसपास के लोगों ने बताया कि यहां नशेरियों की जमघट रहती है औऱ
आरोपी शाहरुख़ औऱ मरने वाला कमल किशोर उर्फ़ नोनू एवं घायल युवक शिवम शर्मा उर्फ़ नागर तीनो एक दूसरे को जानते थे आज लगभग तीन बजे के आसपास इन तीनो की लड़ाई कहीं औऱ हुई औऱ वहीं पर दोनों को चाकूओं से हमला कर फिर ऑटो मे दोनों को लादकर इस गली मे फेंक कर ऑटो लेकर भाग गया.
इस घटना के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को तो गिरफ्तार कर ली. लेकिन सवाल उठता है कि आख़िरकार राजधानी दिल्ली मे एक के बाद एक चाकूबाजी कि घटनाओं मे इतनी वृद्धि क्यों हो रही है.
Comments are closed.