Delhi के बदरपुर इलाके में लगी भीषण आग,आग लगने के कुछ देर बाद ही ढह गई इमारत

Delhi के बदरपुर इलाके में लगी भीषण आग,आग लगने के कुछ देर बाद ही ढह गई इमारत

Delhi के बदरपुर इलाके में लगी भीषण आग,आग लगने के कुछ देर बाद ही ढह गई इमारत

रिपोर्ट: रवि डालमिया

बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के केजी खोसला मोलरबन्द विस्तार में एक कपड़ा गोदाम में भयंकर आग लग गई । वही आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर की गाड़ियां और दिल्ली पुलिस, एंबुलेंस पहुंच गई। आग पर काबू पाने में फायर की एक एक कर 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है और आग को ठंडा करने का कार्य जारी है।

तस्वीरे आप देख रहे हैं यह तस्वीर है मोलरबंद इलाके की जहां कपड़े की 1 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। वही आग लगने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया जिसकी सूचना फायर विभाग को 10:50 पर लोगों ने दिया सूचना मिलते ही फायर की एक-एक कर 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी इसी दौरान आग लगी 1 मंजिला इमारत पूरी तरह एक धमाके के साथ ध्वस्त हो गई गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं आग के विकराल रूप को देखते हुए इलाके का बिजली भी काट दिया गया।

वही इस दौरान फायर अधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि फायर विभाग को रात के 10:50 पर सूचना मिली की किसी मकान में आग लग गई है जिसके बाद हम लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया तकरीबन आग पर काबू पाने में दमकल की अब तक 10 गाड़ियां आ चुकी है और आग बुझाने का कार्य जारी है वही आगे बताया कि कपड़े का 1 मंजिला गोदाम था जिस में आग लगी थी हालांकि इसमें अब तक किसी भी प्रकार की कैजुअलिटी नहीं हुई है और आग पर काबू पा लिया गया है।

आपको बता दें अब तक तकरीबन 14 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के कार्य में आ चुकी है और आग पर काबू पाने के बाद आग को ठंडा करने में जुट गई है। हालांकि आग के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है।

Comments are closed.