आबकारी की टीम रेस्टोरेंट में छापा मारकर चार को पकड़ा

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा:थाना बीटा 2 क्षेत्र में आबकारी विभाग ने ग्रांड वेनिस मॉल के अंदर चल रहे एक रेस्टोरेंट पर छापेमारी करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया। रेस्टोरेंट में अवैध रूप से बिना लाइसेंस के हरियाणा मार्का शराब पिलाई जा रही थी। मौके से हरियाणा मार्का शराब व बियर की 233 बोतल बरामद की गई है। बरामद करीब 90 लीटर शराब की कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई जा रही है।
आबकारी निरीक्षण सुबोध कुमार के निर्देश पर आबकारी निरीक्षण चन्द्रशेखर सिंह ने गोपनीय सूचना के आधार पर सोमवार को बीटा 2 थाना क्षेत्र के ग्रांड वेनिस मॉल के अंदर चल रहे है फाइव आयरन गोल्फ रेस्टोरेंट में छापेमारी की। आबकारी विभाग को सूचना मिली थी, कि इस रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी। छापेमारी के दौरान पाया कि रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी। इस दौरान हरियाणा मार्का शराब लोगों को परोसी जा रही थी। इस दौरान अवैध रूप से बिना लाइसेंस के शराब पिलाते 4 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी सुमन, बन्नी व तीर्थकर व असम निवासी राहुल के रूप में हुई है। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

Comments are closed.