नोएडा की आरुषि ने जीता अंतरराष्ट्रीय बास्केट बॉल में सिल्वर मेडल
आबू धाबी में 14 से 20 मार्च तक हुई प्रतियोगिता
नोएडा। अपने शहर की बेटी एवं माता भगवती चड्ढा निकेतन स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा आरुषि शर्मा ने अबू धाबी में 14 से 20 मार्च 2019 तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल में सिल्वर मेडल जीत कर नोएडा के साथ साथ देश का नाम भी रोशन किया है।
सदरपुर गांव की रहने वाली आरुषि शर्मा के पिता सुदेश शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी पहले स्टेट लेवल पर खेलती थी। वर्ष-2014 से राष्ट्रीय स्तर पर खेल रही है। अब अंतरराष्ट्रीय लेवल पर खेल रही है। यह देखकर खुशी होती है। उन्होंने बताया कि आरुषि बचपन से ही खेलकूद में आगे रही है।