आढ़ती ने दुकानदार को निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो वायरल
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा:थाना फेस 2 क्षेत्र की फूल सब्जी मंडी में एक आढ़ती ने अपने एक साथी और दो मजदूरों के साथ मिलकर सब्जी बेचने वाले दुकानदार को दुकान में बंद कर निर्वस्त्र कर पीटा और जान से मारने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि वादे के मुताबिक उधारी के पूरे पैसे नहीं चुका पाने पर आरोपियों ने पीड़ित को निर्वस्त्र कर पीटा। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस में मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी आढ़ती को गिरफ्तार कर लिया है।
मूलरूप से मैनपुरी निवासी अमित ने बताया कि वह फेस-2 के सेक्टर-88 स्थित मंडी में ठेले पर लहसुन बेचता है। उसने एक महीने पहले सुंदर से 56 सौ रुपए काम के लिए उधार लिए थे। सोमवार को आढ़ती सुंदर से मिला और उसने 25 सौ रुपए दे दिए। बाकी पैसों को बाद में देने की बात कही। इस बात पर सुंदर ने अपने एक साथी रतीराम और दो मजदूरों को बुला लिया। चारों ने उसे दुकान में बंद कर दिया और उसे निर्वस्त्र करके डंडों से पिटाई की और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। इसके बाद पीड़ित ने थाना फेस 2 क्षेत्र में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में आढ़ती सुंदर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले में नामजद अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में सेंट्रल नोएडा एडीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि इस मामले में पीड़ित दुकानदार द्वारा सोमवार को ही आरोपियों के खिलाफ थाना फेस 2 में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें घटित की। मंगलवार को आरोपी आढ़ती को गिरफ्तार कर लिया गया है। एडीसीपी ने बताया कि घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है।
आरोपी आढ़ती पर अवैध वसूली का आरोप
बताया जा रहा है कि आरोपी आढ़ती सुंदर, रतीराम व इनके अन्य साथी मंडी में रेहड़ी पटरी लगाने वाले दुकानदारों से अवैध वसूली करते हैं। आरोपियों ने मंडी समिति के चुनाव में अपना दबदबा कायम करने के लिए दुकानदार को तालिबानी सजा दी है। जिससे की आने वाले मंडी समिति के चुनाव में कोई इनके सामने खड़े होने की हिम्मत न जुटा सके।
Comments are closed.