आखिर क्यों मनोज बाजपेयी नसीरुद्दीन शाह के सामने अपनी औकात बताई बहुत छोटी ? क्या है ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड’ पर हो रहे विवाद का सच ?
आखिर क्यों मनोज बाजपेयी नसीरुद्दीन शाह के सामने अपनी औकात बताई बहुत छोटी ? क्या है 'फिल्मफेयर अवॉर्ड' पर हो रहे विवाद का सच ?
Manisha Jha
Bollywood: एक्टर नसीरुद्दीन शाह के वॉशरूम के दरवाजे के हैंडल के रूप में ‘अवॉर्ड’ का उपयोग करने के एक नए बयान ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। अब जब ‘अवॉर्ड’ को लेकर सवाल किया गया तो अभिनेता मनोज बाजपेयी ने फिल्मफेयर पुरस्कारों के महत्व के बारे में बातया था, तो उनके बयानों को गलत तरीके से बताया गया जिस पर मनोज बाजपेयी ने ट्वीट कर अफवाह फैलाने वालों की क्लास लगाई है। उन्होंने ट्विटर पर ये भी लिखा कि नसीरुद्दीन की बातों पर कोई रिएक्ट नहीं कर सकता है और मैंने इस मामले में कोई बात नहीं की है फिर भी मुझे इस विवाद से जोड़ा जा रहा है।
नसीरुद्दीन शाह का बयान –
Naseeruddin Shah ने कहा कि उन्हें अच्छा लगता है जब उनके काम को लोगों द्वारा पंसद किया जाता है। हालांकि, एक्टर ने अवॉर्ड के बारे में पूछे जाने पर बस अपने विचार रखे थे। नसीरुद्दीन ने कहा था कि ‘जब मैंने एक फार्महाउस बनाया तो मैंने इन पुरस्कारों को वहां रखने का फैसला किया। जो भी वॉशरूम जाएगा, उसे दो-दो अवॉर्ड मिलेंगे, क्योंकि हैंडल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के बने हैं।’
मनोज बाजपेयी का बयान –
Manoj Bajpayee ने इस बात पर केवल अपने विचार शेयर किए थे न की बयान पर प्रतिक्रिया दी थी। इसके बाद उन्होंने नसीरुद्दीन शाह को याद किया और कहा ”क्या यार! फिल्मफेयर अवॉर्ड मेरा सपना है, इसके जवाब में मैंने जो कहा, कृपया उसे सुनें! यह किसी के लिए भी जवाब नहीं था” इसके बाद एक्टर ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए ये भी कहा ”मेरी औकात नहीं की मैं नसीर भाई से ऊंची आवाज में भी बात कर पाऊं! न ही मुझमें इतनी हिम्मत नहीं है कि मैं उसके सामने अपनी आवाज भी उठा सकूं। आप किस बारे में बात कर रहे हैं?।”
मनोज बाजपेयी वर्कफ्रंट –
मनोज बाजपेयी की हाल ही में 3 मार्च को फिल्म ‘गुलमोहर’ रिलीज हुई है।इस मूवी में शर्मिला टैगोर, अमोल पालेकर, सूरज शर्मा, कावेरी सेठ भी है।
Comments are closed.