AAP सांसद संजय सिंह ने गुजरात सरकार से पूछे 3 सवाल, अडानी ग्रुप पर लगाए गंभीर आरोप
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुजरात सरकार के द्वारा अडानी ग्रुप को लिखी एक चिट्ठी का हवाला देते हुए जांच एजेंसियों और केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. AAP सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 2007 में गुजरात के मुख्यमंत्री थे
उस वक्त उनकी सरकार ने अडानी से बिजली को लेकर एक समझौता किया. एग्रीमेंट के अनुसार, अडानी ने अगले 25 साल तक गुजरात की जनता को 2.25 रुपए प्रति यूनिट बिजली देने का वादा किया. सवाल उठा रहा है कि जब भारत में जरूरत से अधिक कोयले का उत्पादन किया जाता है तो अडानी को विदेश से कोयला खरीदने की जरूरत क्यों पड़ी
Comments are closed.