अभिभावकों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

अभिभावकों ने बुधवार सुबह सेक्टर 27 स्थित कैंप कार्यालय में जिलाधिकारी सुहास एलवाई से शिकायत करने पहुंचे। 

अभिषेक ब्याहुत 

नोएडा: आर्थिक संकट से जूझ रहे अभिभावकों पर निजी स्कूलों की मनमानी ने नई मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। जिसका विरोध करते हुए उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के अभिभावकों ने बुधवार सुबह सेक्टर 27 स्थित कैंप कार्यालय में जिलाधिकारी सुहास एलवाई से शिकायत करने पहुंचे।
अभिभावकों ने शिकायत की कि तीन साल पूरे नहीं होने के बाद भी स्कूल ने नई यूनिफॉर्म को लागू किया, स्कूल में बढ़ी फीस, स्कूल में किताब और यूनिफॉर्म की दुकानें लगाने के साथ ही अभिभावकों पर लगातार दबाव बनाना समेत कई शिकायतों से जिलाधिकारी सुहास एलवाई को अवगत कराया गया। अभिभावक नरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बच्चों को ऑनलाइन और ऑफ लाइन शिक्षा से रोकना या उनके रिपोर्ट कार्ड रोकना उत्तराखंड पब्लिक स्कूल की मनमानी को दर्शाता है। जिलाधिकारी से मुलाकात के दौरान अभिभावकों की तरफ से एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इसमें उत्तराखंड पब्लिक स्कूल में अभिभावकों को फीस की रियायत देने, स्कूल से अभिभावकों को कीताबें और ड्रेस के लिए बाधित ना करने, नई ड्रेस को खरीदने पर रोक लगाने समेत कई मांगों को रखा गया। इस मौके पर भूपेंद्र सिंह नेगी, धर्मेंद्र वर्मा, पुष्कर राज पारखी, मनीष श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार सिंह और देवेंद्र रावत समेत कई अभिभावक मौजूद रहे।

Comments are closed.