अधिक कीमत की कार खरीदने वाले लोगों की संख्या बढ़ी, चार गुना तक हुआ इजाफा

अधिक कीमत की कार खरीदने वाले लोगों की संख्या बढ़ी, चार गुना तक हुआ इजाफा

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा। नोएडा में एक करोड़ रुपये और इससे अधिक कीमत की कार खरीदने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है। पांच साल में इसमें करीब चार गुना तक का इजाफा हुआ है।

परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2018 में 38 महंगी कार पंजीकृत हुई थीं। वहीं, वर्ष 2022 में यह संख्या 127 तक पहुंच गई। इस साल भी महंगी कार खरीदने वाले लोगों की संख्या अधिक है। इस साल अंत तक बीते वर्ष का रिकॉर्ड भी टूट सकता है। सबसे महंगी कार में एक करोड़ 98 लाख 90 हजार रुपये की मर्सिडीज बेंज, एक करोड़ 97 लाख 16696 रुपये की जगुआर लैंड रोवर और एक करोड़ 82 लाख 21000 रुपये की टोयोटा किर्लोस्कर सबसे ऊपर हैं। एआरटीओ प्रशासन सियाराम वर्मा ने कहा कि पूरे साल में हर माह में औसतन दो से तीन महंगी कार बिक रही हैं। इन कार में भी अधिकतर लोग सफेद रंग लेना पसंद करते हैं।

50 लाख रुपये से अधिक कीमत की कार की बिक्री भी अधिक

परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 50 लाख रुपये से अधिक कीमत की कार की बिक्री भी अधिक रही है। वर्ष 2019 में 158 कार पंजीकृत हुई थीं। वहीं, वर्ष 2020 में यह संख्या 85 थी। वर्ष 2021 में यह बढक़र 219 और 2022 में 330 कार हो गई। इनमें बीएमडब्ल्यू, वॉल्वो, वॉक्सवैगन के मॉडल समेत अन्य कंपनियों की कार शामिल हैं।

आकर्षक और अति आकर्षक नंबर को तवज्जो नहीं

एआरटीओ प्रशासन सियाराम वर्मा ने कहा कि महंगी कार खरीदने के बाद भी खरीदार आकर्षक और अति आकर्षक नंबर के पंजीकरण को तवज्जो नहीं देते हैं। ज्यादातर लोग जो नंबर सीरीज में चल रहा है, उसे ही बुक करा लेते हैं। आकर्षक, अति आकर्षक और सामान्य पसंदीदा नंबर को बुक कराने की होड़ में नहीं लगते हैं। जब लोग करोड़ों रुपये की कार में सफर करते हैं तो उनकी कार पर महंगा नंबर लगा है या नहीं, इसको लेकर तवज्जो नहीं करती है।

 

Comments are closed.