अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा:ग्रेटर नोएडा में अधिवक्ताओं ने बुधवार को जमकर प्रदर्शन किया। अधिवक्ता इका होकर सूरजपुर परी चौक मार्ग पर पहुंच गए और उन्होंने रोड पर जाम लगा दिया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वकीलों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया। हापुड़ में वकीलों पर किए गए लाठी चार्ज को लेकर इन लोगों के द्वारा यह प्रदर्शन किया गया था। हापुड़ में पिछले महीने 29 अगस्त को प्रदर्शन कर रहे वकीलों पर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किया गया था। इसी मामले में वकील लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को भी ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर जिला न्यायालय के बाहर वकीलों ने जमकर प्रदर्शन किया। सैकड़ो की तादात में वकील इका होकर बाहर आ गए और सभी लोग रोड पर आकर जमकर नारेबाजी करने लगे और इस दौरान वकीलों ने जाम भी लगा दिया। गौतम बुद्ध नगर जिला बार एसोसिएशन की तरफ से बुधवार को प्रस्ताव पास कर जिले में पूर्णकालिक हड़ताल का ऐलान किया गया है।
Comments are closed.