अध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट परिसर के विभिन्न ऑफिस का किया निरीक्षण

-अध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी

नोएडा:राजस्व कार्यों में तेजी और लोगों के कार्य समय से किए जाए। इसके लिए सोमवार को राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संजीव मित्तल ने कलेक्ट्रेट परिसर के विभिन्न ऑफिस का निरीक्षण किया। साथ ही विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संजीव मित्तल निरीक्षण के दौरान सबसे पहले ईआरके कक्ष, जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय, जिला अधिकारी कार्यालय के अंतर्गत संयुक्त कार्यालय, राजस्व रिकॉर्ड रूम, सीआरए कक्ष, जिला अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, खनन अधिकारी कार्यालय, एआईजी स्टांप कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय में पहुंचकर गहनता के साथ स्थल निरीक्षण किया। संजीव मित्तल ने अपने निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारीगण अपने अपने कार्यालयों में अभिलेखों का रखरखाव मानकों के अनुरूप रखे। साथ ही सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने ईआरके कक्ष में आने वाली सभी डाक पत्रों को समय के साथ निस्तारित करने के लिए भी कहा। रिकॉर्ड रूम में रिकॉर्ड को मानक एवं गुणवत्ता के साथ रखने के निर्देश दिए।

Comments are closed.