जोशीमठ के बाद अब जम्मू-कश्मीर की जमीन भी लगी है धसने, खाली हुआ डोडा का पूरा इलाका
जोशीमठ के बाद अब जम्मू-कश्मीर की जमीन भी लगी है धसने, खाली हुआ डोडा का पूरा इलाका
जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में भी जोशीमठ जैसा संकट सामने आया है. जिले के एक गांव की जमीन धंस रही है जिसके चलते इमारतों में लगातार दरारें आ रही हैं. परिवारों को घरों से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. अब तक 19 घरों, 1 मस्जिद और 1 मदरसे को खाली कराया गया है. निवासियों में दहशत का माहौल है. डोडा शहर से 35 किमी दूर किश्तवाड़-बटोटे राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ठाठरी इलाके के नई बस्ती गांव में मिट्टी के खिसकने के कारण घरों की दीवारों में दरारें आईं तो छतें और दीवारें गिरने लगी. अधिकारियों का कहना है कि मिट्टी खिसकने के कारणों की जांच के लिए विशेषज्ञों को गांव भेजा गया है.
डोडा के उपायुक्त विशेष महाजन ने कहा, हम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि दरार आने के बाद अब तक 19 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है. गांव में एक मस्जिद और एक मदरसे को भी असुरक्षित घोषित कर दिया गया है. गांव के कुछ घरों में 2 महीने पहले दरारें आनी शुरू हो गई थीं, लेकिन बीते दिन भूस्खलन से स्थिति और खराब हो गई, जिससे क्षतिग्रस्त इमारतों की संख्या करीब दो दर्जन पहुंच गई.
Comments are closed.