आगरा : पार्षद बीनू सिकरवार ने वार्ड 73 में कराया रोड पर पेंच वर्क,नाले की सफाई का दिया आश्वासन
रिपोर्ट : आकाश जैन
आगरा के वार्ड 73 के पार्षद द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पार्षद ने टूटी सड़क, स्ट्रीट लाइट व नाले की सफाई के लिए क्षेत्रीय लोगो को आश्वासन दिया व जल्द से जल्द कार्य कराने का वायदा किया।बता दे कि वार्ड संख्या 73के पार्षद बीनू सिकरवार शनिवार को वार्ड का निरीक्षण किया इस दौरान टुटी हुई सड़क व कच्चे रास्ते गंदगी से अटे नाले व गलियों में स्ट्रीट लाइट का निरीक्षण करते हुए नई सड़क पेंच वर्क एवं लाइट लगवाने एवम नाले की सफाई के लिए नगर निगम के अधिकारियों को अवगत कराते हुए रविवार को इंड्रस्ट्री एरिया के मुख्य रोड पर पेंच वर्क कराया व विकास कार्य के लिए लोगो को आश्वासन दिया।पार्षद ने वार्ड वासियों व आमजन से सड़क निर्माण व इससे होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने का वायदा किया।
सफाई के लिए नगर निगम कर्मचारियों को करवाए अवगत
जिस पर लोगों ने बताया कि उक्त मार्ग शहर के मुख्य मार्गों में आता हैं तथा व्यवसायिक क्षेत्रों से जुड़ा होने के कारण आवागमन अधिक रहता हैं। ऐसे में रास्ता उबड़ खाबड़ होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिस पर पार्षद ने ठेकेदार से सड़क बनाये जाने को कहा जिससे आमजन को परेशानी नहीं उठानी पड़े। व नाले की सफाई के लिए नगर निगम कर्मचारियों को अवगत कराते जल्द से जल्द सफाई करने को कहा।
Comments are closed.