आगरा नगर निगम की लापरवाही फिर एक बार देखने को मिली, तालाब हुआ ओवरफ्लो घरों में घुसा पानी

आगरा नगर निगम की लापरवाही फिर एक बार देखने को मिली, तालाब हुआ ओवरफ्लो घरों में घुसा पानी

आगरा नगर निगम की लापरवाही फिर एक बार देखने को मिली, तालाब हुआ ओवरफ्लो घरों में घुसा पानी

आगरा में जहां स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर मुहिम चल रही है वही नगर निगम की इतनी बड़ी लापरवाही क्यों ??

वार्ड संख्या 24 गांव पुरा गोवर्धन का तालाब हुआ ओवरफ्लो घरों में घुसा पानी नालिया हूं चौक ग्रामीण व घरों में कैद उसके लिए बच्चों को आने जाने में हो रही है असुविधा

नगर निगम की सीमा में आने वाला गांव पुरा गोवर्धन छत्ता के 24 नंबर वार्ड के अंतर्गत आता है 1982 से नगर निगम की सीमा में सम्मिलित किया गया था गांव आज तक इस गांव में न कोई सफाई कर्मी आता है

रिपोर्ट: आकाश जैन

गांव में मौजूदा तालाब ओवरफ्लो हो गया है दर्जनों घरों में पानी घुस गया है ग्रामीणों ने नगर निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत की लेकिन उसका निस्तारण आज तक नहीं हुआ है ग्रामीण घरों में कैद है स्कूली बच्चों को आने जाने में बहुत ही असुविधा होती है गंदा पानी घरों में घुसने से बीमारी फैलने का डर है पूरे मोहल्ले के घरों के घाटों की नालियां और बाथरूम चौक हो चुके हैं और पोखर का पानी घरों में प्रवेश कर गया है वही भगवान भोलेनाथ के मंदिर को भी तालाब ने अपनी चपेट में ले लिया है मंदिर के अंदर भी गंदा पानी घुस गया है तालाब ओवरफ्लो और घरों में घुसे पानी के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं जबकि नगर निगम दावा करता है स्मार्ट सिटी के अंदर कहीं पर कोई गंदगी नहीं है नगर निगम का यह अनोखा गांव है गांव पुरा गोवर्धन शहर की सीमा टेडी बगिया 5 किलोमीटर दूरी पर पड़ता है जब नगर निगम के चुनाव होते हैं उसी टाइम पर जनप्रतिनिधि वोट मांगने के लिए आते हैं

Comments are closed.