वर्ल्ड कप फाइनल से पहले अहमदाबाद में बढ़ाई गई सुरक्षा,6000 पुलिसकर्मी तैनात

आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के लिए अहमदाबाद पुलिस ने 6000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। ये पुलिसकर्मी एयरपोर्ट, होटल और स्टेडियम की सुरक्षा को संभालेंगे। तो वहीं दूसरी पुलिस केंद्रीय एजेंसियों की मदद से हर खतरे पर नजर रखेगी। इसके लिए बम निरोधक दस्ते से लेकर एनडीआरएफ की मदद ली गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री मौजूद रहेंगे

अहमदाबाद पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने मैच से पहले क्रिकेट प्रेमियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक मेट्रो का उपयोग करेंगे। मलिक मैच की पूर्व संध्या पर स्टेडियम में अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। मलिक ने मीडिया बातचीत में कहा कि फाइनल मैच में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स के साथ गृह मंत्री अमित शाह और कुछ राज्यों के सीएम भी मौजूद रहेंगे।

स्टेडियम की सुरक्षा की पूरी पुख्ता व्यवस्था

ऐसे में एयरपोर्ट, खिलाड़ियों के होटलों के साथ-साथ स्टेडियम की सुरक्षा की पूरी पुख्ता व्यवस्था की गई है। मलिक ने अहमदाबाद में फाइनल मैच की सुरक्षा के लिए 6,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। 3000 पुलिसफोर्स स्टेडियम के अंदर मौजूद रहेगी।

Comments are closed.