गाजा में अस्पताल पर एयरस्ट्राइक से 500 की मौत, फिलिस्तीन ने इजरायल पर लगाया नरसंहार का आरोप

इजरायल और हमास की लड़ाई का सबसे वीभत्स रूप देखने को मिला है। गाजा के एक अस्पताल पर हुए रॉकेट हमले में करीब 500 लोगों के मारे जाने की खबर है। फिलिस्तीन का कहना है कि इजरायली फौज ने अस्पताल पर हमला किया। वही इजरायल सरकार ने इस हमले को बर्बर बताते हुए कहा है कि हमास के आतंकियों ने ही अस्पताल को उड़ाया।

इजराइली अधिकारियों का दावा इस्लामिक जिहाद द्वारा दागे गए रॉकेट

इजराइली अधिकारियों ने यह दावा करते हुए कहा कि अस्पताल पर हमला, फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद द्वारा दागे गए एक रॉकेट से हुआ है। जिसका संचालन गाजा पट्टी से होता है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ‘इजराइली सेना की जांच में पता चला है कि गाजा में आतंकवादियों द्वारा रॉकेटों की बौछार की गई थी। जो अस्पताल के नजदीक से गुजर रहे थे। इन्हीं रॉकेट में एक का प्रक्षेपण असफल रहा है। अस्पताल पर हुए हमले का जिम्मेदार इस्लामिक जिहाद है’।

Comments are closed.