बुलंदशहर पहुंचे अखिलेश यादव व एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार केके शर्मा की पुत्री के शादी समारोह में हुए शामिल
बुलंदशहर पहुंचे अखिलेश यादव व एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार केके शर्मा की पुत्री के शादी समारोह में हुए शामिल
नगर संवाददाता
बुलंदशहर। सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार बुधवार को बुलंदशहर पहुंचे। अखिलेश यादव हेलीकॉप्टर से व एनसीपी राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार सड़क मार्ग से पहुंचे। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केके शर्मा की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत।
नेताओं ने कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकारते हुए उनका उनका कुशलक्षेम पूछा।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं के समर्थन में जोरदार नारे भी लगाए । हालांकि कार्यक्रम को बिल्कुल निजी और व्यक्तिगत रखा था । केवल रिश्तेदार, दोस्तों और करीबियों को निमंत्रण देकर बुलाया गया था। लेकिन नेताओं के आने की सूचना पर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक कार्यकर्ताओं की लाइनें लग गई।
Comments are closed.