दिल्ली के इस्कॉन मंदिर पहुंचे अमित शाह, सीएम केजरीवाल मनाई जन्माष्टमी

दिल्ली के इस्कॉन मंदिर पहुंचे अमित शाह, सीएम केजरीवाल मनाई जन्माष्टमी

दिल्ली के इस्कॉन मंदिर पहुंचे अमित शाह, सीएम केजरीवाल मनाई जन्माष्टमी

रिपोर्ट: रवि डालमिया

देशभर में गुरुवार 7 सितंबर को बड़े धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया। भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा के मंदिरों में हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी तो मुंबई में दही हांडी उत्सव का आयोजन किया गया।

दिल्ली इस्कॉन मंदिर, द्वारका मंदिर, बिड़ला मंदिर और नोएडा के एस्कॉन मंदिर में भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। पहली तस्वीर देश की राजधानी दिल्ली के बिरला मंदिर की है जहां देख सकते हैं किस प्रकार से भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति को दूध निहलाया जा रहा है। वहीं दूसरी तस्वीर दिल्ली के ईस्ट ऑफ़ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर की है। जहां पर गृहमंत्री अमित शाह ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव से पहले भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की गृहमंत्री अमित शाह काफी देर तक इस्कॉन मंदिर रहे और इस विशेष पूजा आयोजन में हिस्सा लिया।

इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद दिया वह मंदिर पुजारी ने उन्हें भगवान श्री कृष्ण की एक तस्वीर भी भेंट की है। वही CM केजरीवाल भी दर्शन करने पहुंचे इस अवसर पर देर रात तक मंदिरों से लेकर घरों तक हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की… के जयकारे गूंजते रहे. पूजन के साथ ही लड्डू गोपाल को झूला झुलाया गया. छोटे-छोटे बच्चे राधा-कृष्ण बनकर मंदिरों में पहुंचे.

Comments are closed.