दसवीं का ट्रेलर देख Abhisek को उत्तराधिकारी बताया Amitabh Bachchan ने
Amitabh Bachchan इन दिनों खुद को एक प्राउड फादर मान रहे हैं. दरअसल फिल्म दसवीं का ट्रेलर आउट होने के बाद से ही अमिताभ बच्चन काफी खुश नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस फिल्म का ट्रेलर भी साझा किया है.
इतना ही नहीं Amitabh Bachchan ने जो कुछ अभिषेक के बारे में कहा है वह देखकर सभी फैमिली चकित है और अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों बाप बेटे में कितनी अच्छी बॉन्डिंग है. अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन की इस फिल्म का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा- “मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे ;
जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे !”
~ हरिवंश राय बच्चन
Abhishek तुम मेरे उत्तराधिकारी हो – बस कह दिया तो कह दिया !
दरअसल फिल्म दसवीं में अभिषेक बच्चन ने एक ही फिल्म में कई तरह के करैक्टर निभाया है और सब में अपनी जान डाल दी है. इस फिल्म के ट्रेलर आने के बाद से ही फिल्म काफी चर्चाओं में बना हुआ है. फिल्म 7 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है.
अभिषेक की फिल्म दसवीं के ट्रेलर पर अमिताभ का रिएक्शन फादर और सन के प्यार और खूबसूरत बॉन्ड को दर्शाता है. फिल्म में अभिषेक के साथ यामी गौतम और निम्रत कौर भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म का ट्रेलर बेहद एक्साइटिंग और मजेदार है. ट्रेलर में अभिषेक अनपढ़ और देहाती जाट के अवतार में धमाल मचा रहे हैं. फिल्म नेटफ्लिक्स और Jio Cinema पर 7 अप्रैल 2022 को रिलीज की जाएगी.
Tara Sutaria और Disha Patani को एक साथ देख कर फैन्स के बीच छिड़ी जंग, ज्यादा हॉट कौन?
Comments are closed.