आंगनवाड़ी की बस पहुंचेगी जनता के द्वार, जरुरतमंद बच्चों को मिलेगा पोष्टिक आहार
-केजरीवाल सरकार का लक्ष्य दिल्ली के हर एक बच्चे को मिले अच्छी शिक्षा और बेहतर पोषण : मनीष सिसोदिया
नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार की अनूठी पहल के तहत सोमवार को आंगनवाड़ी आपके द्वार बस लांच की गई। अब दिल्ली में चलती-फिरती आंगनवाड़ी बच्चों तक पहुंचेगी और जो बच्चे किसी कारणवश आंगनवाड़ियों तक नहीं पहुँच पाते हैं, उन बच्चों को पोषक आहार प्रदान करेगी। साथ ही बच्चों के शैक्षणिक व स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को भी पूरा करेगी। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ‘आंगनबाड़ी ऑन व्हील्स’ कार्यक्रम को लांच किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली के हर एक बच्चे को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। ‘आंगनबाड़ी ऑन व्हीलस’ इस दिशा में दिल्ली सरकार का एक अनूठा प्रयास है जिसके जरिए ये सुनिश्चित किया जाएगा कि 0-6 साल तक के हर बच्चे की आंगनबाड़ी तक पहुँच हो।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि “ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का विज़न है कि दिल्ली के हर एक बच्चे को अच्छा पोषक आहार और अच्छी शिक्षा मिले। केजरीवाल सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम छोर तक रहने वाले लोगों तक अपनी योजनायों को पहुँचाना है ताकि उन योजनाओं के माध्यम से लोगों की जिन्दगी में बेहतर बदलाव आ सके।उन्होंने कहा कि किसी एक बच्चे की बेहतरी के लिए काम करना ज़रूरी है लेकिन हर एक बच्चे की बेहतरी के लिए काम करना बेहद ज़रूरी है और केजरीवाल सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है।
सिसोदिया ने कहा कि आंगनबाड़ी ऑन व्हील्स कार्यक्रम के तहत दिल्ली सरकार का उद्देश्य हे उस बच्चे तक पहुंचना है जी किसी कारण आंगनबाड़ी तक नहीं पहुँच पाते है।इन बसों के माध्यम से प्रशिक्षित आंगनबाड़ी वर्कर्स द्वारा 0-6 साल तक के बच्चों को अर्ली चाइल्डहुड केयर एजुकेशन दिया जाएगा।साथ ही बच्चों को पोषक आहार भी दिया जाएगा।
Comments are closed.