अनुज को 35 हजार रुपए में पिस्टल मुहैया कराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
-पुलिस ने आरोपियों से तमंचा और कारतूस किए बरामद
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। दादरी स्थित शिव नादर यूनिवर्सिटी में छात्रा की हत्या कर खुद को गोली मारने वाले अनुज ने महज 35 हजार रूपए में अपने एक जानकार के जरिए पिस्टल व पांच कारतूस हासिल किए थे। थाना दादरी पुलिस ने अनुज को पिस्टल मुहैया कराने वाले तीन आरोपियों को तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
ग्रेटर नोएडा जोन के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने बील अकबरपुर गांव के पास पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर चढऩे वाले कट से नवीन कुमार भाटी निवासी ग्राम भौंरा थाना ककोड़, जिला बुलंदशहर, दिव्यांश अवस्थी निवासी सुपरटेक सिजार और शेखर कौशल निवासी वास्तु खंड गोमती नगर लखनऊ को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी में नवीन भाटी के पास से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है। एडीसीपी ने बताया कि तीनों आरोपी मृतक छात्र अनुज चौधरी को अवैध पिस्टल उपलब्ध कराने के मामले में वांछित चल रहे थे। पूछताछ में नवीन कुमार भाटी ने बताया कि अनुज से उसकी दोस्ती थी। उसने गत अप्रैल माह में एक पिस्टल की मांग की थी। जिस पर उसने उसे जल्द पिस्टल दिलाने का वादा किया था। पकड़े गए दिव्यांश अवस्थी की गाड़ी चलाने वाले नवीन भाटी ने उससे पिस्टल के बारे में बात की। दिव्यांश अवस्थी ने बताया कि वह उसे पिस्टल दिलवा देगा। कुछ समय बाद दिव्यांश अवस्थी ने उसे बताया कि उसने पिस्टल के लिए अपने दोस्त शेखर कौशल से बात कर ली है और 35000 रुपए में पिस्टल मिल जाएगी। नवीन भाटी ने बताया कि इसके बाद उसने अनुज चौधरी से बात की गई। अनुज पिस्टल खरीदने को तैयार हो गया। अनुज चौधरी ने उसे 25000 रुपये की पेमेंट पेटीएम से की और 10000 रुपये नगद दिए।
ये था मामला
बता दें कि 18 मई को शिव नादर यूनिवर्सिटी में दिन दहाड़े कैंटिन के सामने तीसरे वर्ष के छात्र अनुज चौधरी ने अपने साथ पढऩे वाली छात्रा के सीने में दो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी और बाद में अनुज ने अपने हॉस्टल के कमरे में जाकर हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल से ही खुद को गोली मार कर जान दे दी थी। आत्महत्या से पहले अनुज ने एक वीडियो भी बनाया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
Comments are closed.