आगरा में बेसिक शिक्षा विभाग से चर्चित बाबू की नियुक्ति पत्रावली गायब,जांच में हुआ खुलासा
आगरा में बेसिक शिक्षा विभाग से चर्चित बाबू की नियुक्ति पत्रावली गायब,जांच में हुआ खुलासा
रिपोर्ट: आकाश जैन
आगरा में बेसिक शिक्षा विभाग के नगर क्षेत्र में तैनात चर्चित बाबू की नियुक्ति पत्रावली विभाग से गायब है। शासन में फर्जी नियुक्ति को लेकर चर्चित बाबू की शिकायत हुई थी। शिकायत में डायट प्राचार्य इंद्र प्रकाश सोलंकी को जांच अधिकारी बनाया गया।। डायट प्राचार्य द्वारा बीएसए से पत्रावली मांगी तो विभाग का कारनामा सामने आया।
चर्चित बाबू अनिल कुमार नौहवार की नियुक्ति पत्रवली विभाग में ना होने का बीएसए ने हवाला दिया है। जिससे शासन से आई बाबू की फर्जी नियुक्ति की जांच अधर में लटक गई है।चर्चित बाबू विवादो से घिरा हुआ है। पहले भी चर्चित बाबू अनिल कुमार पर बेसिक विभाग के अधिकारियो को गाली देते ऑडियो वायरल हुए है और सरकार की आरटीई,एवं अन्य शिक्षा से जुड़ी योजनाओं में भी फर्जीवाड़ा करने के आरोप लगे है। चर्चित बाबू को बचाने की बेसिक विभाग पुरजोर कोशिश कर रहा है ।
Comments are closed.