अर्जुन सिंह यादव महान शख्सियत थे : डॉ. एमपी यादव

-पुण्य तिथि पर आयोजित किया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 205 महिला एवं पुरुष ने चिकित्सीय परीक्षण करवा कर निशुल्क दवाओं का उठाया लाभ

जौनपुर, (देवेन्द्र सिंह यादव)। पूर्व सांसद स्वर्गीय अर्जुन सिंह यादव के 23 वी पुण्यतिथि पर सर्व हितैषी इंटर कॉलेज मसीदा परिसर में खेल प्रतियोगिताओं के साथ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 205 महिला एवं पुरुष ने चिकित्सीय परीक्षण कराकर उन्हें निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। स्वर्गीय अर्जुन सिंह यादव के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। 

पूर्व सांसद स्वर्गीय अर्जुन सिंह यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर आर्थो विशेषज्ञ डॉ एमपी यादव ने कहा कि अर्जुन सिंह एक महान शख्सियत थे , उन्होंने समाज में सबको एक माला में पिरोकर विकास करने का काम किया। डॉ अवनीत सोनकर ने कह उनके राजनीति मे सभी वर्ग धर्मों के लिए बिना किसी भेदभाव के विकास और लोगों की मदद में जुड़े रहते थे।

डॉ नाजिया बानो एवं डॉ विनीता यादव ने भी उनके जीवन चरित्र प्रकाश डाला। समाजसेवी अर्जुन यादव ने कहा कि पूर्व सांसद ने शिक्षा क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान दिया। उन्होंने सैकड़ों एकड़ जमीन देकर पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्थापना कराई।आयोजनकर्ता सपा नेता अमित यादव ने कहा कि उनके जीवन चरित्र से बहुत कुछ सीखने को मिला है, उनकी कमी हमेशा खलेगी।

इस अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 205 लोगों का स्वास्थ्य एवं रक्त परीक्षण परीक्षण के साथ जरूरतमंदों को दवाओं का निशुल्क वितरण किया। इस दौरान कबड्डी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें बालिका वर्ग के फाइनल मैच में राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज बारीगांव ने 21-14 से पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेहंदीगंज को हराकर जीत हासिल की।जबकि तीसरे स्थान पर करंजाकला की टीम रही।

बालिका वर्ग में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया। बालक वर्ग में जीवनदान हॉस्पिटल नेवढिया ने ओम साईं क्लब को फाइनल मैच में 23 -17 से हराया। बालक वर्ग में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। विजेता टीमों को डा अमित यादव व अतिथियों ने सामूहिक रूप से पुरस्कार वितरण किया । रेफरी राकेश यादव ,रवि यादव एवं निर्णायक करण, गुलाब ,सुरेश ,लालसाहब ,दर्शन रहे। अध्यक्षता कामरेड विजय यादव ऊदल ने की।

कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट आरडी यादव ने किया। आभार स्वर्गीय अर्जुन के बड़े बेटे अमित यादव ने जताया।इस मौके पर चन्द्रभूषण, रामप्रसाद, अशोक कुमार अनिल एडवोकेट, मंनदीप चौधरी , सुदर्शन ,वीरेंद्र, अरूण ,राममिलन,मधुकर, मुन्नालाल, रामनयन ,दीपक यादव, व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी त्रिभुवन यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Comments are closed.