असेसमेंट टेस्ट होगा सरल एप के माध्यम से
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। जिले के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं का निपुण असेसमेंट टेस्ट 13 और 14 सितंबर को सरल एप के माध्यम से कराया जाएगा। इसका मकसद निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों में अपेक्षित अधिगम सुनिश्चित करना है।
जिले के 511 परिषदीय स्कूलों और तीन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में निपुण एसेसमेंट टेस्ट की परीक्षा को लेकर तैयारी किया जा रही है। नेट की परीक्षा को आयोजित करने के लिए सचल दल में 40 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी अधिकारी स्कूलों में जाकर निरीक्षण कर देखेंगे कि छात्रों को परीक्षा देने में कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है। निपुण एसेसमेंट टेस्ट की परीक्षा कराने के लिए विकास भवन से लेकर जिला शिक्षक और प्रशिक्षण संस्थान के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। परीक्षा में नकल न हो, इसके लिए दूसरे स्कूल के शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा में कोई परेशानी न हो, इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। परिषदीय विद्यालयों के छात्र दूसरी बार ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे।
Comments are closed.