आशीष मिश्रा से तीन घंटे से पूछताछ जारी, क्राइम ब्रांच ने मांगे 32 सवालों के जवाब

आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) से आज क्राइम ब्रांच (Crime Branch) में पेश हुए

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) से आज क्राइम ब्रांच (Crime Branch) में पेश हुए. जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम उनसे पूछताछ कर रही है. क्राइम ब्रांच की टीम के पास घटना को लेकर सवालों की लंबी लिस्ट है आशीष को जिसके जवाब देने हैं. क्राइम ब्रांच ने कुल 32 सवालों की लिस्ट बनाई है. सुबह 11 बजे आशीष को पेश होना था, लेकिन लगभग 20 मिनट पहले ही वो क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंच गए. बता दें कि इससे पहले आशीष मिश्रा के फरार होने की खबरें थी. हालांकि आज सुबह आशीष के वकील ने बताया कि आशीष मिश्रा तय समय पर पुलिस के सामने पेश होंगे. आशीष के वकील ने ये भी बताया था कि आशीष और मोनू दोनों लखीमपुर में ही हैं. बता दें कि आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) का बेटा है.

इससे पहले शुक्रवार को अपने बेटे को ‘निर्दोष’ बताते हुए अजय मिश्रा ने कहा कि उनका बेटा ‘अस्वस्थ’ है और आज पुलिस के सामने वह पेश होगा. लखनऊ एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में मिश्रा ने कहा, ” कानून पर हमें भरोसा है. मेरा बेटा निर्दोष है, गुरुवार को उसे नोटिस मिला लेकिन उसने कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है. शनिवार को वह पुलिस के सामने पेश होगा और अपने निर्दोष होने के बारे में बयान और सबूत देगा.’ विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “विपक्ष तो कुछ भी मांगता है”

Comments are closed.