G20' जैसी चमक-दमक एजेंसी से कराएंगे देखभाल', आतिशी मार्लेना ने दिया भरोसा

G20′ जैसी चमक-दमक एजेंसी से कराएंगे देखभाल’, आतिशी मार्लेना ने दिया भरोसा

G20′ जैसी चमक-दमक एजेंसी से कराएंगे देखभाल’, आतिशी मार्लेना ने दिया भरोसा

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेन ने आज साकेत का दौरा किया। इस दौरान आतिशी ने सड़कों और फुटपाथों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद आतिशी ने कहा कि दिल्ली को जी-20 की तर्ज पर और सुंदर बनाया जाएगा।

मंत्री आतिशी मार्लेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का निर्देश है कि जैसे जी 20 के लिए हमने दिल्ली के कुछ हिस्सों को सुंदर बनाया और चमकाया वैसा ही हम पूरी दिल्ली में करेंगे।

Comments are closed.