औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों ने प्राधिकरण अधिकारियों के साथ की बैठक
औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों ने प्राधिकरण अधिकारियों के साथ की बैठक
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। उद्यमियों की समस्या को लेकर सेक्टर-6 उद्योग सहायक समिति की एक बैठक हुई। बैठक में नोएडा के सभी औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर उद्यमियों ने प्राधिकरण को समस्या बताई।
नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन महल्न ने कहा कि प्राधिकरण ने सेक्टर-164 में ई-बिडिंग के जरिए भूखंड आवंटित किए गये थे । प्राधिकरण ने इसका साइट प्लान भी दिया था। मौके पर अभी भी खेती हो रही है। उद्यमियों को आवंटित भूखंड का पोजेशन दिलाया जाए। जब तक डीजी सेट पीएनजी में कनवर्ट नहीं होते तब तक डीजी सेट चलाने की अनुमति दी जाए। औद्योगिक सेक्टरों में मॉल वाहनों को सडक़ किनारे खड़ा होने से रोका जाए। इनके लिए ट्रांसपोर्ट नगर में वाहन खड़ा करने का निर्देश दिया जाए। औद्यौगिक सेक्टरों में नाली व बड़े नाले गंदगी से भरे हुए है। इनकी सफाई कराई जाए। प्राधिकरण में स्टार्ट अप खोलने के कई आवेदन लंबित पड़े है। दरअसल स्टार्टअप के लिए जब कोई टीएम अप्लाय करता है तो आप उससे जीएसटी नंबर मांगते है। जबकि बिना कार्यशील हुए इकाई को जीएसटी नंबर नहीं मिलता। इसमें कोई शर्त लगा सकते है। औद्यौगिक सेक्टरों में वैंडर जोन में जितनी दुकानें आवंटित की गई हैं। उससे दोगुना दुकानें लगाई जा रही है। छोटे उद्यमीय को विस्तार के लिए भूखंड दिए जाए। सडक़ों की मरम्मत की जाती है तो ऊपर से तार कोल चढ़ा दिया जाता है। इससे सडक़ की ऊंचाई बढ़ रही है। जरा सी बारिश में पानी इंडस्ट्री में भर रहा है। सेक्टर-9 और 10 के उद्यमियों से सर्विस इंडस्ट्री शुल्क लेकर उसे रॉ मटेरियल का बाजार बना दिया जाए। औद्योगिक सेक्टर में भूमिगत केबल बिछाई जाए।
Comments are closed.