औरैया: ससुर ने दी दामाद को खौफनाक सजा दामाद को मारकर फेका बोरवेल में
रिपोर्ट-जाहिद अख्तर
अपनी बेटी को परेशान करने वाले बेटी के सगे देवर को उसके ससुर ने ऐसी खौफनाक सजा दी जिसे देखने और सुनने वाले कि रूह तक कांप जाए ।
बेटी को ससुराल में परेशान करने वाले देवर वकील को उसके भाई के ससुर और एक रिश्तेदार ने पहले जमकर पिलाई शराब फिर गला घोंट कर कर दी हत्या , हत्या के बाद सुबूत मिटाने व लाश को ठिकाने लगाने के लिए लाश के कपड़े उतारकर बोरवेल में फेंक दिया ।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल , शव को निकालने के प्रयास जारी ।
दामाद की हत्या कर शव को बोरवेल में फेंका
यूपी के औरैया जनपद के दिबियापुर थाने में दर्ज मुकद्दमे में जरिये मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेरा बंदी कर 2 आरोपियों ससुर सम्पत सिंह व उसके साथी दीपू सिंह जोकि अपने ही दामाद की हत्या में शामिल होने का शक था को गिरफ्तार किया ।पकड़े गए आरोपियों से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने दामाद की हत्या कर शव को बोरवेल में फेकने की बात स्वीकार की ।
फूल सिंह ने अपने भाई वकील की गुमशुदगी दर्ज कराई थी
पुलिस के आलाधिकारी के अनुसार दिबियापुर थाने में 28-08-2021 को वादी फूल सिंह ने अपने भाई वकील की गुमशुदगी दर्ज कराई थी जिसपर पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर घेराबन्दी करते हुए वादी के ससुर और उसके साथी को गिरफ्तार किया जिसपर पूरा मामला प्रकाश में आया ।
पुलिस के अनुसार बोरवेल की गहराई कई फुट गहरी होने के कारण अभी तक शव बरामद नही हो सका है , शव की तलाश जारी है , शव जनपद कानपुर देहात के बोरवेल में फेंका गया है ।
Comments are closed.