औरैया: एनटीपीसी के महाप्रबंधक द्वारा की गई प्रेस वार्ता जीएम ने बताया नहीं होगी बिजली की कोई कमी

 

रिपोर्ट-जाहिद अख्तर

खबर औरैया से है। देश मे कोयले की कमी से बिजली संकट पर बोले ntpc के महाप्रबंधक अनिल कुमार सिंह। बेमौसम बारिश की वजह से गहराया कोयले का संकट। एनटीपीसी बिजली संकट से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार ।10 से 15 दिन में कोयले के संकट से निपट लिया जाएगा ।देश में कहीं भी नहीं होगा बिजली का ।NTPC में प्रेस कान्फ्रेंस में बोले जीएम।

एनटीपीसी में 20 मेगावाट का लगाया गया सोलर प्लांट

वही औरेया के एनटीपीसी में 20 मेगावाट का लगाया गया शोलर प्लांट ।वही अनिल कुमार ने कोविड की तीसरी लहर का भी उदाहरण दिया है नही बेसे ही बिजली का संकट नही आएगा।बारिश की वजह से कोयला आने में थोड़ा दिक्कत हूं थी।सितंबर के महीने में कभी इतनी बारिश नहीं हूंई थी ।जितनी इस बार हो गई। इस बजह से थोड़ी कोयले खदान से कोयला आने में दिक्कत हुई ।लेकिन फिर भी कोयला अभी चल रहा है।वही NTPC के द्वारा शोलर प्लांट को भी पत्रकारों के साथ उसके उत्पादन को शेयर किया गया किस तरह शोलर से हो रहा बिजली का उत्पादन ।

Comments are closed.