दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर BMW Car की टक्कर से ऑटो चालक की दर्दनाक मौत
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर BMW Car की टक्कर से ऑटो चालक की दर्दनाक मौत
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर से ऑटो चालक की दर्दनाक मौत हो गई . हादसे के बाद कार सवार कार छोड़कर मौके से फरार हो गया था जिसे पांडव नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.मृतक ऑटो चालक की पहचान 35 वर्षीय शेर मोहम्मद के तौर पर हुई है. शेर मोहम्मद मूल रूप से बिहार का रहने वाला था दिल्ली में परिवार के साथ रहकर ऑटो चलाता था.
टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए
पुलिस के मुताबिक शेर मोहम्मद ऑटो लेकर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर काले खान से गाजीपुर की तरफ जा रहा था इस दौरान पांडव नगर थाना क्षेत्र में पीछे से आ रही बीएमडब्ल्यू कार ने उसे टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए.गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया इस बीच कार सवार कार छोड़कर मौके से फरार हो गया
जांच के दौरान बीएमडब्ल्यू के मालिक की पहचान की गई
पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण किया गया क्राइम टीम को बुलाया गया , जांच के दौरान बीएमडब्ल्यू के मालिक की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया .कार चालक की पहचान अनूप गाबा के तौर पर हुई है. वह दिल्ली के विवेक विहार का रहने वाला है .अनूप गाबा एक बिजनेसमैन है.
Comments are closed.