बला- सी खूबसूरत है गायिका अलका याग्निक की बेटी, बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हेरोइनों को दे सकती है खूबसूरती में टक्कर
बाला- सी खूबसूरत है गायिका अलका याग्निक की बेटी, बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हेरोइनों को दे सकती है खूबसूरती में टक्कर
Manisha Jha
Bollywood: अपनी मखमली आवाज के साथ अलका याग्निक ने बॉलीवुड के संगीत जगत पर बरसों राज किया है. उनकी आवाज उनकी पहचान बन चुकी है. वो खुद कई सालों तक लाइमलाइट में रहीं लेकिन उनके परिवार के बार में कम ही लोग जानते हैं. यहां तक कि अलका याग्निक की आवाज के फैन्स को भी ये नहीं पता कि अलका याग्निक के परिवार में कौन कौन हैं और क्या करते हैं. आपको बता दें कि अलका याग्निक की एक प्यारी से बेटी हैं जो उनकी तरह ही संगीत के फन में माहिर हैं. लेकिन संगीत की दुनिया में नाम कमाने की कोशिश नहीं की. उनका नाम है सायशा कपूर. जो अपनी मां की टू कॉपी हैं. सूरत तो मिलती जुलती है लेकिन सीरत जुदा जुदा है. तो आज हम आपको रूबरू कराते हैं अलका याग्निक की बेटी सायशा से जिनकी खूबसूरती देख आप नज़रें हटा नहीं पाएंगे.
सायशा कपूर ने संगीत की शिक्षा जरूर ली है लेकिन उसे बतौर करियर नहीं चुना. वो बॉलीवुड की लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. हालांकि इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं, जिसमें अक्सर वो अपनी मम्मी अलका याग्निक के साथ दिखाई देती हैं.
सायशा कपूर की पढ़ाई ज्यादातर इंडिया से बाहर ही हुई है. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ मार्केटिंग और मार्बेला, स्पेन में रह कर लेस रोजेस इंटरनेशनल स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट से पढ़ाई पूरी की है.
कुछ समय पहले सायशा कपूर का नाम राहुल वैद्य के साथ जुड़ा था. हालांकि उसके सालभर बाद साल 2018 में उन्होंने अमित देसाई से शादी कर लीं. जिनके साथ वो मुंबई में ही रहती हैं.
Comments are closed.