बंद पड़े मकानों व कंपनियों में चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने बंद पड़े मकानों व कंपनियों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से सोने-चांदी के आभूषण, इंवर्टर बैटरी, नकदी व एक बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी सुनील दत्त के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि हबीबपुर गांव के पास कुछ बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े हैं। सूचना के आधार पुलिस ने छापा मारकर मौके से विवेक चौहान पुत्र मनोज कुमार, शहजाद खान उर्फ डमरू पुत्र शाहिद खान व विजय राजपूत पुत्र तेजपाल को गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण, माइक्रोटेक इंनर्वटर, बैटरी व चोरी के 11,800 रूपये बरामद हुए। आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बंद पड़े मकानों व कंपनियों की रैकी करने के बाद चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपियों ने चोरी की कई वारदातों को देना स्वीकार किया है।
Comments are closed.